सेवानिवृत्ति पर किया गया अभिनंदन गंगापुर- ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पर डॉक्टर छैल बिहारी सविता प्रमुख विशेषज्ञ सर्जरी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की 36 वर्ष की गौरवमयी सेवा पूर्ण कर विदा होने पर सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर परिवार द्वारा आयोजित किया गया। नवागत प्रभारी वरिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसिन डॉक्टर राजेंद्र कुमार मौर्य ने सेवानिवृत्त हो रहे चिकित्सक को माल्यार्पण एवं साफा बंधा कर स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद खान ने बताया कि
इसके बाद राजस्थान नर्सेज यूनियन ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर द्वारा स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं साथ ही यूनियन द्वारा नए प्रभारी पद पर कार्य ग्रहण करने पर डॉक्टर राजेंद्र कुमार मौर्य का अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका , एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन शर्मा रहे। इस अवसर राजस्थान नर्सेज यूनियन के उपाध्यक्ष गोपाल रेगर कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मारु डॉ शरद नलवाया, डॉक्टर संध्या नलवाया, डॉ मेघा सामरिया, डॉ श्याम स्वरूप , डॉ सविता मौर्य हरि बल्लभ शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर मनीषा जीनगर, माया शर्मा ,सीमा कटारिया ,तारा जाट ,कविता जीनगर हेमलता जीनगर ,सुमित तिवारी, मुकेश सेन भूपेंद्र प्रजापत,
गोदावरी जाट,रोहित शर्मा ,प्रेम शंकर शर्मा, रमेश सोनी, प्रदीप दाधीच
तथा समस्त चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।