माहेश्वरी समाज धूमधाम से मनाएगा महेश नवमी महोत्सव
मैराथन दौड, सतरंगी मेला, महेश प्रो कबड्डी, महाअभिषेक, छप्पन भोग, शोभायात्रा सहित होगें विभिन्न आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा की ओर से महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर नागोरी गार्डन, माहेश्वरी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते नगर अध्यक्ष केदार गगरानी व मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि महोत्सव के तहत 16 से 19 मई तक महेश पब्लिक स्कूल में महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता (डे नाईट), 19 से 23 मई तक वॉलीबॉल शूटिंग डे नाईट प्रतियोगिता, 21 से 24 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता, 25 मई को महेश छात्रावास में सुबह 6.00 बजे से एरोबिक्स जुंबा, इस दिन सुबह 6.30 बजे चेयर रेस, रस्साकशी प्रतियोगिता, 26 से 28 मई तक महेश पब्लिक स्कूल में शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। 28 मई को सुबह 6.00 बजे महेश पब्लिक स्कूल में दौड़ रेस, 8.00 बजे धीमी गति बाइक रेस प्रतियोगिता होगी। संयोजक राधेश्याम सोमानी ने बताया कि 20 एवं 21 मई को महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 26 मई को अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब एवं नगर माहेश्वरी महिला संस्थान की ओर से रचनात्मक प्रतियोगिताओ का आयोजन शाम 4.00 से 6.00 तक महेश छात्रावास में किया जाएगा। इसमें डायपर दरबीज, रंग भरो प्रतियोगिता, चित्र बनाओ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि होगी। 23 मई को अन्तराक्षरी, एवं 27 मई को मैराथन दौड़ होगी। सह संयोजक केजी राठी व प्रदीप पलोड़ ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव का छठां रक्तदान 16 मई मंगलवार को नितिन स्पिनर्स, सांतवा रक्तदान 18 मई को संगम इंडिया लिमिटेड व नवां रक्तदान 21 मई को महेश शिक्षा सदन एसी हॉल में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जिला मंत्री रमेश राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राठी, कोषाध्यक्ष गोपाल नरानीवाल, वित प्रभारी सुरेश बिड़ला भी उपस्थित रहे।
भगवान महेश का होगा महाअभिषेक, चारभुजाजी के लगेगा छप्पन भोग,
मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि 29 मई को सुबह 5.30 बजे गोपालद्वारा मंदिर एवं हरणी महादेव मंदिर में महा अभिषेक होगा। इसी दिन चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में 56 भोग के तहत सुबह 9.15 बजे दर्शन एवं भजन, प्रातः 11.00 बजे ध्वज पताका स्थापना, प्रातः 11.15 बजे महाआरती, दोपहर 12.15 बजे छप्पन भोग प्रसाद वितरण होगा। 29 मई को शाम 4.30 बजे केसरी मल भेरूलाल माहेश्वरी धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन शाम 6.00 बजे रामेश्वरम में समाज जनों का सामूहिक स्नेह भोज होगा।
माहेश्वरी सतरंगी मेला रहेगा आकर्षन का केन्द्र
संगठन मंत्री व माहेश्वरी संतरंगी मेला के मुख्य प्रभारी प्रमोद डाड ने बताया कि 24 एवं 25 मई को शाम 4.00 बजे से महेश छात्रावास में माहेश्वरी सतरंगी मेला भरेगा। मेले में फूड फेस्टिवल, गेम जोन, शॉपिंग, लाइव म्यूजिक, मनोरंजन, हॉर्स राइड, कैमल राइड, फोक डांस, कच्ची घोड़ी, झूले, भारत दर्शन, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति कल्चरल प्रोग्राम, राशि लढ़ा भवई नृत्य सहित विभिन्न आयोजन होंगे।
महेश प्रो कबड्डी के आयोजन सें समाज जनों में भारी उत्साह
महेश नवमी महोत्सव 2023 के तहत 16 मई मंगलवार से खेलकूद प्रतियोगिता किया जा रहा है। प्रभारी सुधीर बाहेती ने बताया कि बसंत बिहार गांधीनगर क्षेत्रिय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित महेश प्रो कबड्डी महेश पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी। प्रथम बार महेश प्रो कबड्डी के आयोजन सें समाज जनों का उत्साह देखते ही बन रहा है। महेश प्रो कबड्डी के लिए 10 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। महेश प्रो कबड्डी का भव्य शुभारंभ 16 मई मंगलवार को शाम 6.15 बजे महेश पब्लिक स्कूल में किया जाएगा।