महेश नवमी महोत्सव 2023:
नितिन स्पिनर्स में आयोजित हुआ सांतवा रक्तदान शिविर, 160 यूनिट रक्तदान संग्रहित
भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान मेंनितिन स्पिनर्स द्वारा प्रायोजित महेश नवमी महोत्सव 2023 के तहत सांतवा रक्तदान शिविर नितिन स्पिनर्स चित्तौड़ रोड पर फैक्ट्री परिसर में आयोजित किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ उद्योगपति व समाजसेवी गोविंद प्रसाद सोडाणी, रामेश्वरलाल काबरा, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, वित प्रभारी सुरेश बिड़ला, महेश सेवा समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, महेश नवमी संयोजक पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी, संगठन मंत्री प्रमोद डाड द्वारा भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। शिविर में अरिहन्त हास्पीटल की टीम द्वारा 160 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान प्रभारी तरूण सोमानी व राकेश काबरा ने बताया कि नितिन स्पिनर्स के प्रेसीडेन्ट संदीप गर्ग, वाईस प्रेसीडेन्ट केएल पारीक, वाईस प्रेसीडेन्ट (फाइनेंस) पी माहेश्वरी, उप महाप्रबन्धक अनिल मेहता (कार्मिक) द्वारा शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। वही भीषण गर्मी के दृष्टिगत रक्तदाताओं के लिए छाया, शीतल हवा एंव अल्पाहार का पूरा प्रबंध शिविर स्थल पर ही किया गया था। साथ ही शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ती पत्र के साथ ही विशेष उपहार प्रदान किया गया। शिविर को सफल बनाने में दिनेश काबरा, दिपक अजमेरा, अंकित सोमानी सहित नितिन स्पिनर्स के कई अधिकारीगण एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। संयोजक राधेश्याम सोमानी ने बताया कि अब तक 1482 युनिट रक्त संग्रहित किया जा चुका है। वही आगामी 8 वां शिविर 18 मई को संगम इण्डिया लिमिटेड तथा 9वां शिविर 21 मई को महेश शिक्षा सदन मे आयोजित होगा।