प्रधानमंत्री मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर भाजपा शहर व ग्रामीण की बैठक आयोजित!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रधानमंत्री मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर भाजपा शहर व भाजपा ग्रामीण पदाधिकारियों की बैठक विधायक जब्बर सिंह सांखला के सानिध्य में आयोजित की गई! सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अजमेर 31 मई का दौरे में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने की तैयारी के बारे में चर्चा की गई! बैठक में विधानसभा प्रभारी तेजवीर सिंह, सहीराम, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, बाबूलाल टांक, प्रशांत मेवाड़ा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर, सहित ने अधिक से अधिक प्रधानमंत्री मोदी की सभा में पहुंचने का आह्वान किया! बैठक में भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी, युवा अध्यक्ष प्रवीण सहाड़ा, इंदरचंद टेलर, एडवोकेट अनिल वैष्णव, अनुप जोजवत, भैरुलाल पाराशर, जीवतराम मेठानी, पार्षद सोमेश्वर पांडे, हेमंत कुमार, महेन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद थे!