पंचायत समिति हुरडा की साधारण सभा की बैठक, विधायक सांखला के सानिध्य में हुई !
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक विधायक जब्बर सिंह सांखला के आतिथ्य में व प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई! बैठक में विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने गत बैठक की पुष्टि कर लिए गए निर्णय की जानकारी दी! बैठक में राजीव गांधी जल संचय योजना के दुसरे चरण में 6 ग्राम पंचायतो के12 गांव में 319 कार्य के लिए 9करोड 67लाख के प्रस्ताव का सर्व सम्मति से सदन में अनुमोदन किया!बैठक में सदस्यों ने बिजली, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास, आदि के मुद्दों को उठाकर सदन में चर्चा की! चंबल पेयजल योजना के मामले को लेकर कोटडी सरपंच हगामीलाल गुर्जर ने बताया कि चंबल पेयजल योजना में ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं कर कनेक्शन करते समय किसी के बड़ा व किसी के छोटा होल कर कनेक्शन करने से लोगों को समानता से जल नही मिल रहा है! वही बड़े होल करने वाले के पानी ज्यादा सप्लाई हो रहा है व आगे के लाइन में पानी नहीं पहुंचने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है! सदस्यों ने सरेरी में एक पेयजल टंकी का और निर्माण करने की भी बात सदन में रखी! लिडिया का खेड़ा ,सूती खेड़ा ,मदनपुरा, लक्ष्मीपुरा कोटडी आदि में समस्या बताई! विधायक जब्बर सिंह सांखला ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पैसा दे रही है! विभाग काम में कोताही नहीं बरते! ठेकेदार को पाबंद करें नहीं तो मैं उचित कार्रवाई करूंगा! चंबल पेयजल के कनेक्शन में कोताही नहीं बरते! सही काम नहीं कर रहे ठेकेदार की वजह से आम जनता को तकलीफ भुगतनी पड़ रही है! सभी को समानता से पानी मिले ऐसी व्यवस्था हो! विधायक ने बैठक में विद्युत विभाग के मामले को लेकर ऐ.ई.एन गुलाबचंद मेघवाल को कहा कि पूर्व की बैठक में भी मैंने कहा की 11 हजार की लाइने मकानों के ऊपर व सरकारी विभागों के पास से हटाने को लेकर मुझे सदन में अवगत कराया था! मेरे द्वारा लाइनों को हटाने के लिए विधायक मद से जनहित में एस्टीमेट देने की बात कही! लेकिन अभी तक ईस्टीमेंट नहीं आया! व जनता के काम लटके हुए हैं! मेघवाल को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आप मुझे ईस्टीमेट दीजिए मैं विधायक मद से स्वीकृति जारी करता हूं !आम आदमियों की समस्या का समाधान होना चाहिए! कोताही नहीं बरते !ग्राम पंचायत गागेड़ा में बड़ा ट्रांसफर लगाने की भी चर्चा हुई! साधारण सभा की बैठक में सदस्यों ने फलामादा के हाजियास लक्ष्मीपुरा, आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का प्रस्ताव भी तैयार कर डीएमएफटी फंड से निर्माण कराने का की मांग की! प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने कहा कि सत्ता पक्ष व विपक्ष सभी की सहमति के बाद भी विकास के काम अधिकारी समय पर नहीं करते हैं! इसमें सुधार करें!जिस काम का सर्वसम्मति से सभी सदस्य प्रस्ताव पारित करते हैं! कोई गतिरोध नहीं होता है! उस काम को तो प्राइटी से करें! बैठक में नायब तहसीलदार प्रेमराज भील उप तहसील टोकरवाड, जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, भेरु लाल खटीक, जगदीश राव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, सरपंच गोपाल मंडवा, कोटडी सरपंच हगामी लाल गुर्जर,फलामादा सरपंच महिपाल सिंह, भोजरास सरपंच फूलचंद, टोंकरवाड सरपंच कैलाश जाट ,बराटिया सरपंच, कवलिया, सरेरी सरपंच ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सौरभ गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन ताराचंद खटीक,पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर सतीश मालवीय, वन विभाग, आयुर्वेदिक विभाग , सहायक विकास अधिकारी रामदेव बेरवा ,सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे!