गुरला बद्री लाल माली
*विश्व साईकिल दिवस पर 51 किमी साईकिल चला दिया पर्यावरण बचाने का संदेश*
गुरला:-हलेड़ में पदस्थापित शारीरिक शिक्षा शिक्षक व स्काउटर जो मुकेश कुमावत जो साईकिलिस्ट भी है उन्होंने प्रदीप विजयवर्गीय के साथ विश्व साईकिल दिवस पर भीलवाड़ा शहर की परिधि में सवेरे 3:30 बजे टंकी के बालाजी से एम अकादमी स्कूल सुखाडिया नगर से ट्रांसपोर्ट नगर , हरनी ,हलेड़ , सुवाणा, आकोला, आरजिया, भदाली खेड़ा , धूल खेड़ा , जोधारास से स्टेशन चौराहा तक 51 किमी साईकिल चला । पर्यावरण बचाने व स्वास्थ्य बनाने का सन्देश दिया । साथ ही लोगों से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के लिये भी कहा ।ज़िला चिकित्सा अधिकारी मुश्ताक़ खान ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । Cmho डॉ मुश्ताक खान, एडिशनल CMHO डॉ.सीपी गोस्वामीजी, डिप्टी CMHO डॉ.घनश्याम चावला, RCm के त्रिलोक छाबड़ा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।