*माली महासंगम 4 जून को जयपुर में होगा आयोजित*
*भीलवाड़ा जिले सहित मेवाड़ संभाग से सैकड़ों वाहनों से पांच हजार लोग करेंगे शिरकत*
गुरला:-भगवान पुरा 2 जून। आम मेवाड़ चैखला माली समाज की बैठक माण्डल तहसील अन्तर्गत झरना महादेव प्रांगण में सैकड़ो माली समाज के पंच पटेलों की मौजूदगी में आयोजित की गई। इस बैठक में राज प्रदेश माली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि कि 4 जून को राजधानी स्थित जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में माली समाज का विशाल माली महासंगम के आयेजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस महासंगम में सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक चेतना सहित 12 प्रतिशत आरक्षण व समाज के महान पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले दम्पत्ति को भारत रत्न देने और राजनीतिक पार्टियों से आने वाले विधानसभा चुनाओं में अधिक से अधिक माली समाज के लोगों को टिकिट देने सहित कई अन्य मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। 4 जून को होने वाले माली महासंगम में भीलवाड़ा जिले सहित पूरे मेवाड़ संभाग से सैकड़ों वाहनांे में तकरिबन पांच हजार लोगों का जन सैलाब इस महासंगम में शिरकत करेगा।
आम मेवाड़ चैखला झरना महादेव कमेटी के संरक्षक बंशीलाल माली ने बताया कि झरना महादेव स्थित माली समाज के महादेव मंदिर की 30वीं वर्ष गांठ के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऊँकारेश्वर महादेव मंदिर की वर्षगांठ महोत्सव मनाया गया। महोत्सव के तहत रात्रि जागरण के साथ ही प्रातः 11 बजे आम मेवाड़ चैखला के पंच पटेलों की मौजूदगी में ध्वजा दण्ड चढ़ाया गया। तत्पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ ही अन्य धार्मिेक कार्यक्रम की रस्म भी अदा की गई। बैठक में 4 जून को आयोजित होने वाले माली महासंगम की प्रचार सामग्री का भी ग्राम वार वितरित की गई।
इस अवसर पर राज. माली महासभा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली, सैनी समाज कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम माली, महासभा के जिला उपाध्यक्ष मदन लाल गहलोत, जिला महामंत्री सत्यनारयण माली, लादूलाल माली, आम चैखला कमेटी के कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल गहलोत, नानू राम गोयल, कैलाश माली सहित कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।