पानी की एक-एक बूंद कीमती व्यर्थ नहीं बहने देंगे -कैलाश सोनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 जून भीलवाड़ा शहर के मध्य सबसे व्यस्ततम मार्ग मुरली विलास रोड की सड़क के बीचो बीच , ट्रैफिक थाना के सामने , गर्ग पेट्रोल पंप के पास सॉफ्ट स्टोन फैक्ट्री के सामने पिछले कई महीनों से पानी की सप्लाई के दौरान लगातार हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहकर नालियों में जा रहा था लीकेज के कारण उस लीकेज के आसपास सड़कें भयंकर क्षतिग्रस्त होकर खड्डे का रूप ले लिया था इस कारण सैकड़ों व्यक्ति हादसे का शिकार हो चुके थे कई व्यक्तियों को भयंकर चोटे भी आई थी मानसून आने वाला है बारिश के दौरान हादसे की संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ जाती है इसी को लेकर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने आमजन से मिली शिकायतों के बाद मौके पर जाकर देखा तो इस भयंकर ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए तुरंत
पी एच ई डी जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और चेतावनी के बाद तुरंत अधिकारियों कर्मचारियों की तकनीकी टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और हाथों हाथ तीन जगहों पर हो रहे लीकेज को दुरुस्त करा कर व्यर्थ बहते हजारों लीटर पानी को रोका और आमजन को राहत दिलाई
सोनी ने बताया की यह सभी भीलवाड़ा शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से है जहां हजारों की संख्या में दो पहिया चार पहिया बस ट्रक ट्रेलर रोजाना निकलते हैं
इस दौरान छोटू लाल माली सुरेश उपाध्याय शिव प्रकाश चन्नाल जगदीश सेन शांति लाल व्यास मुकेश सेन धर्मवीर सिंह कानावत किशोर लखवानी प्रदीप चौधरी लोकेश खंडेलवाल कमलेश भारती सहित राजस्थानी जनमंच के पदाधिकारी मौजूद थे