भारत विकास परिषद् का संयुक्त खेलकूद सप्ताह शुरू
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारत विकास परिषद् भीलवाड़ा की 6 शाखाओं के सदस्यों में आपसी सम्पर्क एवं सामंजस्य प्रगाढ़ करने हेतु संयुक्त खेलकूद सप्ताह महेश स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ। परिषद केंद्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़, क्षेत्रीय संरक्षक शांतिलाल पानगड़िया, मध्य प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, पूर्व अध्यक्ष पारस मल बोहरा, नगर समन्वयक सुमित जागेटिया, गुणमाला अग्रवाल, महेश सेवा समिति के राजेंद्र कचोलिया, दिलीप तोषनीवाल, आदि ने शुभारंभ किया। प्रथम दिन क्रिकेट में पहला मैच प्रताप वॉरियर्स एवं सुभाष टाइगर्स के बीच खेला गया जिसमें प्रताप वारियर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच धीरज जाजू को दिया गया। दूसरे मैच में शास्त्री रॉयल ने आजाद फाइटर को 6 रन से हराया । संजय अजमेरा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरे मैच में भगत टाइटन और शिवाजी सुपर किंग के बीच भगत टाइटन 39 रन से विजई हुई। मैन आफ द मैच कार्तिक लड्ढा को दिया गया। चौथे मैच में विवेकानंद चैलेंजर्स से वीर सावरकर ब्लास्टर 3 विकेट से जीता मैन ऑफ द मैच अखिलेश सोमानी को दिया गया। खेलकूद प्रभारी प्रशांत खटोड़ ने खेलकूद सप्ताह की विस्तृत जानकारी दी। अरुण बाहेती ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सभी शाखाओं के दायित्वधारी एवम सदस्यगण उपस्थित थे।