चमकता जीवन सेवा संस्थान ने नशा छोड़ने का सकंल्प लेकर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस
अवेयरनेस पोस्टर विमोचन, निःशुल्क योग शिविर, संगोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान के हुए आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा शहर का चमकता जीवन सेवा संस्थान ने पिछले कई वर्षो से नशा मुक्ति अभियान चला रखा है, जिससे कई नशे के रोगियों ने नशे से निजात पाई है। अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष पर संस्थान की ओर से सात दिवसीय अभियान चलाया गया जिसमें संस्थान परिसर में निःशुल्क योग शिविर, संगोष्ठी, विद्यालय मे हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टर विमोचन कर लागो को नशे से दूर रहने के लिए कहा गया। इसी क्रम में चमकता जीवन सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन पारीक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष पर संस्थान में ब्रह्माकुमारी की ओर से तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर लगाया गया जिसमे ब्रह्माकुमारी संस्थान से दीपा बहन एवं करूणा बहन ने संस्थान में भर्ती रोगियों को योग कराया और योग के माध्यम से नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग को अपने जीवन का मूलमंत्र बना लो जिससे नशे से दूर रहने में आसानी रहेगी और नित्य कर्म में योग को अपनाये जिससे स्वस्थ जीवन एवं निरोगी स्वास्थ्य प्राप्त कर सकोगे। आगे उन्होंने कहा कि नशा क्षणभंगुर होता है और योग हमेशा हमारे साथ रहता है जिससे हम अपनी स्वयं की और परिवार की सामर्थ्य के अनुसार अपने दैनिक क्रियाकलाप को पूर्ण कर सकते है। वहीं संस्थान परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता हेमेन्द्र शर्मा, अधिवक्ता आनंद शर्मा, आदित्य सिंह, विशाल शर्मा, मोहित छीपा, शेलेन्द्र व्यास, प्रेमशंकर श्रोत्रिय, मनोज सिंह, भूपेन्द्र सिंह व जयपाल सिंह ने संस्थान में भर्ती रोगियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया और जीवन के सार को समझाया।
बच्चो ने नशा नहीं करने का लिया संकल्प
अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष पर चमकता जीवन सेवा संस्थान की ओर से गौतम पब्लिक सैकण्डरी विद्यालय, मालोला रोड़, गायत्री नगर में बच्चों को नशे से दूर रहने की शिक्षा दी और बच्चो को नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताया। अधिवक्ता आनंद शर्मा ने बच्चों से कहा कि अपने से बड़ो को नशा करते देखने पर उनको रोके और उनके पदचिन्हों पर नही चलने को कहा। इस पर बच्चों ने नशा नही करने की बात कहीं। चमकता जीवन सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन पारीक ने बच्चों को समझाया कि किस प्रकार नशे से परिवार व समाज में लोगो की इज्जत कम होती है और लोग उनसे दूर रहने लगते है। अंत में नशा शरीर के साथ-साथ जीवन भी समाप्त कर देता है। विद्यालय संचालक कमल किशोर व्यास ने बच्चो को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई तथा इसके साथ ही संस्था के सदस्य व विद्यालय के शिक्षकों ने भी शपथ ली और नशा नहीं करने का संकल्प लिया। अंत में विद्यालय संचालक व्यास ने सभी का आभार प्रकट किया।