सद्भावना सेवा ट्रस्ट द्वारा वितरित की जाएगी जरूरतमंद विद्यार्थियों को
स्कूल सामग्री
स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से बांटे जाएंगे 1000 बेग, 2500 कॉपियां के साथ पेन पेंसिल रबड़ सोपनर के किट
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेग कॉपी पेन पेंसिल रबड़ सोपनर आदि सामग्री का वितरण शुरू कर दिया है। ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चौधरी ने बताया इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में स्नेहलता धारीवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर के विद्यार्थियों के लिए 100 सेट कॉपी का 50 बैग का वितरण किया।
इसी प्रकार मोहम्मदी स्कूल शास्त्री नगर में भी 100 सेट कॉपी का और 50 बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में निर्मला बुलिया सरिता पोखरना और मनीषा खजांची का सहयोग रहा।
किसी ने सच ही कहा है ,” जो पढे पढावे मदद ज्ञान में देता है, ज्ञानवर्धक बने आत्मा मुक्ति मंजिल को पाता है । इसी कहावत को ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रस्ट ने यह काम शुरू कर दिया है। शास्त्री नगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार कांकरिया ने ट्रस्ट का आभार प्रकट किया। अध्यापिका सुनीता डांगी ने बताया कि पूर्व में भी इस ट्रस्ट द्वारा हमारे विद्यालय को फर्नीचर की व्यवस्था भी दी गई। इसी प्रकार मोहम्मद स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुधा भंडारी ने भी ट्रस्ट का आभार प्रकट करते हुए कहा इस विद्यालय में भी पूर्व में फर्नीचर की व्यवस्था की गई थी। निर्मला बुलिया ने अपने संबोधन में कहा जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो लक्ष्य लेकर चलना होगा और इमानदारी से यह लक्ष्य लेकर पढ़ते रहोगे तो मंजिल तुम्हारी दूर नहीं होगी जो बच्चे अच्छी पढ़ाई करेंगे उन्हें वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया जाएगा।