पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत आवश्यक है पर्यावरण संरक्षण : राजेंद्र कचोलिया
श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग किया दो दिवसीय वन महोत्सव का आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग में दो दिवसीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 5 के छात्रों ने भाग लिया। संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती तथा निदेशक व विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने बताया कि इस दौरान महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कुमार कचौलिया, संचालक सदस्य दिलीप तोषनीवाल आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों को वन संरक्षण व पौधारोपण का महत्व बताया गया । इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए ग्रीन ऑब्जेक्ट के साथ रैंप वॉक, शो एंड टैल करवाया गया साथ ही छात्रों को अंकुरण की प्रणाली भी सिखाई गई। कक्षा-5 के छात्र- छात्राओं द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें वृक्षों की कटाई को रोकने का संदेश दिया गया। विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत छात्रों ने पौधे लगाए व उनकी सुरक्षा और देखभाल का संकल्प भी लिया। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल ने छात्रों को घरों में भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि किस प्रकार हम वातावरण को हरा-भरा रख सकते हैं। सचिव राजेंद्र कुमार कचौलिया ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है इसलिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत आवश्यक है। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार प्रकट किया व कहा कि वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता की अभिव्यक्ति है। उन्होंने छात्रों को एक- एक पौधा अपने घरों में भी लगाने के लिए प्रेरित किया जिससे पर्यावरणीय संतुलन में सहयोग मिलेगा।