गंगापुर में भारत विकास परिषद द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस,,,, (मोक्ष धाम में किया गया वृक्षारोपण)
गंगापुर. ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) मोनु सुरेश छीपा भारत विकास परिषद के 61वें स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस प्रभारी चमन लोसर ने बताया की आज गंगापुर शाखा के सदस्यों द्वारा मोक्ष धाम में साफ-सफाई की गई, परिषद द्वारा संचालित पुस्तकालय कक्ष की भी साफ सफाई की गई, पौधारोपण(बड़, पीपल,नीम, क्रिसमस ट्री व अन्य कई तरह के पौधे) लगाए गए । श्रावण मास के प्रथम सोमवार के शुभ दिवस पर पंचतीर्थ बालाजी के मंदिर पर तुलसी जी के 51 पौधों का वितरण किया गया । इस अवसर पर मंदिर परिसर के पुजारी बद्री शर्मा, शाखा के संरक्षक प्रहलाद राय सोमानी,सुरेश सिंगवी, शाखा अध्यक्ष चैनसुख जीनगर, सचिव अखिलेश अग्रवाल, वित्त सचिव राजेश समदानी, प्रांतीय रक्तदान प्रभारी सतयनारायण चेचानी, लादू लाल जागेटिया, गिरिराज सोमानी,तुषार अग्रवाल विनोद पंचोली, ममता जीनगर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।