एसडीएम मीणा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित मामलों को तुरंत निपटने के निर्देश दिए!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय उपखंड कार्यालय में एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में एसडीएम मीणा ने राजस्व अधिकारियों को नियमन एवं भूमि विवाद से जुड़े परिवारवाद व 181 मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज परिवाद से लंबित मामलों का तुरंत निस्तारण 5 दिवस के भीतर किए जाने के निर्देश दिए तथा सभी को तय समय पर लंबित मामलों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहूंचाने को कहा गया! बैठक में तहसीलदार शिल्पा चौधरी, नायब तहसीलदार, गिरदावर एवं समस्त पटवारीगण मौजूद थे।