आरकेआरसी माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया सावन महोत्सव
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भगवान शिव की आराधना के प्रतीक सावन के पावन महीने में आरकेआरसी माहेश्वरी महिला संगठन की सदस्याओं द्वारा अध्यक्ष चेतना जागेटिया व सचिव मीनू झंवर के सानिध्य में शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन आरकेआरसी माहेश्वरी भवन में किया गया । जिसमें सभी सदस्याएं लहंगा चुन्नी व रंग-बिरंगे लहरिए में सज धज कर आई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल की सचिव पूनम पोरवाल उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान लड्डू गोपाल की झांकी सजाई गई और सेल्फी प्वाइंट भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताएं की आयोजित
मीडिया प्रभारी सुनीता काबरा ने बताया कि सावन महोत्सव में विभिन्न तरह के गेम्स हाउजी, अंताक्षरी व मिसेज सावन आदि प्रतियोगिताएं रखी गई। जिसमें सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । तथा सभी सदस्यों ने बेटी ब्याहो बहू पढ़ाओ का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष इंदिरा हेड़ा लाड लढ़ा, वंदना नवाल, स्नेहलता तोषनीवाल, सुनीता मूंदड़ा, चंद्रकांता गगरानी, सुनीता नरानीवाल, रंजना बिड़ला, विनीता नवाल, सरोज सोमानी, सुमित्रा दरगड, मंजुला मंत्री, मधु बिड़ला, रेनू समदानी, दीपशिखा शारदा, उषा राठी, सीमा बिड़ला, पल्लवी लढा, सुमन भंडारी, पूनम डाड, शिखा समदानी, सविता शारदा, मितिका लड्ढा, प्रिया न्याति, सोनू कोगटा, शिल्पा कास्ट, भारती मोदानी, ज्योति आगाल आदि सदस्याएं उपस्थित थी।