उद्यमियो ने किया फ्यूल सरचार्ज का विरोध, जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदशर्न
उद्योग व्यापार संगठन विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले उद्यमियो ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा राज्य सरकार और डिस्कॉम द्वारा फ्यूल सरचार्ज और स्पेशल फ्यूल सरचार्ज वसूली जाने के विरोध मे गुरुवार को उधमियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना एवम प्रदर्शन किया गया। उद्यमी संजीव चिरानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री और उद्योग मंत्री के नाम जिला कलेक्टर आशीष मोदी को मुख्यमंत्री बिजली मंत्री एवं उद्योग मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। साथ ही अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन एक्सीएन ओम प्रकाश खठोड़ को दिया।
चिरानिया ने बताया कि उद्योग व्यापार संगठन विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले उद्यमी सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक कलेक्टर के बाहर धरना दिया। धरने के दौरान विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। धरने को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक अजय मूंदड़ा ने कहा कि राजस्थान में पहले से बिजली की दरें सर्वाधिक है जिसके कारण प्रतिस्पर्धा में राजस्थान के उद्योग पिछड़ रहे हैं। लघु उद्योग भारती महिला इकाई के अध्यक्ष पल्लवी लढा ने कहा कि फ्यूल सरचार्ज घटिया कोयले की खरीद, विदेशों से महंगा कोयला खरीदना, तापीय विद्युत ग्रहों का सही रखरखाव नहीं करना, बार-बार बंद करना आदि का परिणाम है जो उद्योगों को वहन करना पड़ रहा है। ग्रोथ सेंटर के जे पी गदिया ने फ्यूल सरचार्ज के लिए हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार है। संचालन सुमित जागेटिया ने किया।
इन्होंने किया धरने को संबोधित
धरने को टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव अतुल शर्मा, लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष महेश हुरकट, सुवाणा उद्योग संघ के अरविंद पोखरना, टैक्सटाइल स्पेयर पार्ट्स के राजीव शर्मा, भीलवाड़ा श्रमिक संघ के नंदलाल माली ने भी संबोधित किया।
धरने में ये रहे मौजूद
धरने में टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के मुकुंद सिंह राठौड़, लघु उद्योग भारती के राजकुमार मेलाना, के के जिंदल, अनूप बागड़ोदिया, कमलेश जैन, लघु उद्योग भारती ग्रोथ सेंटर के रामप्रकाश काबरा, गिरीश अग्रवाल, दिनेश लड्ढा लघु उद्योग भारती महिला इकाई के विमला जैन, चंदा मुंदडा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के विश्व बंधु सिंह राठौड़, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के बृजमोहन मंडोवरा, प्लाइवुड टिंबर एसोसिएशन के कन्हैया लाल राठी, इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के सुनील तलेसरा, चाय विक्रेता संघ के महेश जाजू हार्डवेयर एसोसिएशन के गोपाल सोनी, इलेक्ट्रिक आयरन स्टील एसोसिएशन के तुरब सिंगल वाला सहित सभी औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगपति उपस्थित रहे।