सकल जैन समाज ने गंगापुर में संत की हत्या मामले में प्रतिष्ठान बंद रख दिया ज्ञापन
गंगापुर. (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) मोनु सुरेश छीपा सकल जैन समाज गंगापुर ने कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी की असामाजिक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या को लेकर अपने प्रतिष्ठान बंद रख चंद्र प्रभु मंदिर से मौन जुलूस निकाल उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा |
सकल जैन समाज राजस्थान के आव्हान पर गुरुवार दोपहर तक नगर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन में बताया कि कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी की असामाजिक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कराया जाकर फास्ट्रेक न्यायालय में सुनवाई की जाकर सख्त सजा दिलाने,जैन संतो को पैदल विहार में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने,जैन समाज सहित सर्व समाज के वे संत जो आजीवन पैदल विहार करते हैं उनके रात्रि विश्राम हेतु हर 20 किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाने,देशभर के जैन तीर्थों, मंदिरों ,धर्मशाला ओं के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग का गठन करने की मांग की है| ज्ञापन के दौरान सुंदरलाल सिंघवी, सुरेश सिंघवी, कनकमल हिंगड़,नवरतन हिरण, कैलाश महता, हस्तीमल ओस्तवाल,हरकचंद जैन,भगवती लाल बाफना, नानालाल बाफना,चमन लोसर, लोकेश कोठारी , अमित सांखला, रमेश हिरण, नवीन कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे|