गंगापुर में 35 बालक तथा 15 बालिकाओं का एनसीसी में चयन
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) मोनु सुरेश छीपा नगर के उमावि में 5 राज इंडेप कंपनी एनसीसी भीलवाड़ा के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा के निर्देशन में हवलदार रवि कुमार ने विद्यालय के जूनियर डिवीजन के 25 बालकों का एनसीसी में चयन किया | विद्यालय के एएनओ नारायण सिंह चुंडावत ने बताया कि चयन का आधार 1600 मीटर दौड़, 20 सीट अप, 15 पुश अप तथा लंबाई का माप रहा | जिसमें विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने मापदंडों को पूरा किया |
साथ ही सीनियर डिवीजन में उक्त मापदंडों के आधार पर एएनओ नारायण लाल गुर्जर तथा हवलदार रवि कुमार के निर्देशन में 15 बालक तथा 10 बालिकाओं का चयन किया गया | हवलदार रवि कुमार ने बालक बालिकाओं को एनसीसी से होने वाले लाभ तथा जीवन में उसके महत्व के बारे में बताया|
इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रहलादराय तेली, नारायण सिंह चुंडावत, नारायण लाल गुर्जर, रुप लाल विश्नोई आदि उपस्थित थे|