*विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल फुलिया कला की बैठक संपन्न*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक नारायणी धाम आश्रम धानेश्वर में आज महंत शंकर दास जी एवं जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कर संपन्न हुई बैठक में विहिप जिला सह मंत्री कैलाश धाकड़ ने आगामी कार्यक्रम एवं संगठन की कार्य विस्तार की योजना पर प्रकाश डाला तथा ग्राम समितियों का गठन किया गया बैठक में विश्व हिंदू परिषद फुलिया कला प्रखंड अध्यक्ष विजय पाराशर प्रखंड मंत्री विष्णु शर्मा प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख गणेश वैष्णव सतीश वैष्णव लाला माली भागचंद खीर गोपी किशन कालु तेली नारायण कीर रामदेव सुखवीर शैतान सिंह विक्रम आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे