रामेश्वर बाल्दी का शाहपुरा डी ई ओ (माध्यमिक शिक्षा)जिला शिक्षा अधिकारी बनने पर प्रबोधक संघ द्वारा माला पहना कर किया स्वागत ।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
बनेडा ब्लॉक में सी बी ई ई ओ पद पर कार्यरत रामेश्वर बाल्दी के शाहपुरा जिला मुख्यालय पर डी ई ओ( माध्यमिक रामेश्वर बाल्दी शिक्षा) जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा के पद पर आज कार्य ग्रहण किया। इस हेतु बनेङा ब्लॉक के प्रबोधको व अध्यापको ने बाल्दी का माला पहना कर स्वागत सत्कार किया और सभी ने आभार प्रकट कर खुशियां प्रकट कर मुह मीठा करा कर बधाइयाँ दी। इस अवसर पर प्रबोधक संघ के संभाग अध्यक्ष लादु लाल तेली, ,बनेङा ब्लाक संरक्षक गोपाल लाल खटीक, मनोज कुमार तिवाड़ी, कन्हैया लाल जोशी,, ओम प्रकाश दमामी,,मदन लाल कुमावत,,आदि प्रबोधक एवं अध्यापक बन्धु उपस्थित थे।