कलिंजरी गेट पर अतिक्रमण से कस्बे वासी परेशान।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के कलिंजरी गेट पर अतिक्रमण को लेकर कस्बे वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसारकलिंजरी गेट पर जानवरों के पानी पीने की एवं राहगीरों के लिए लगे हुए ठंडे पानी की मशीन के पास छात्रावास के पास चारों ओर फल सब्जी आदि के हाथ ठेले वालों ने अतिक्रमण कर रखा है एवं झगड़ा करने के लिए तत्पर रहते हैं पास में एक मंदिर है वहां पर भंडारा भी लगता है जो नहीं लगता है आदि महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक हित की कस्बे वासियों की एवं मुसाफिर राहगीरों की जरूरतों बताते हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की एन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर