जब तक गुलाबपुरा बिजयनगर जिला नही बन जाता तब तक कार्यकर्ता संघर्ष हेतु तैयार रहे:-धनराज गुर्जर!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा बिजयनगर को जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे धरने स्थल पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर पहुंचे व धरने के दुसरे दिन जानकारी देकर कहा कि जब तक गुलाबपुरा बिजयनगर जिला नही बन जाता तब तक कार्यकर्ता संघर्ष हेतु तैयार रहे, धरने को जारी रखते हुवे आने वाले दिनों में अलग अलग दिनों में गुलाबपुरा शहर के प्रत्येक वार्ड के वार्ड वासी,सभी सामाजिक संगठन,धार्मिक संगठन, पंचायत के हिसाब से धरने पर बैठने का कार्य करेंगे।
धरने के दूसरे दिन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी,एडवोकेट घनशयाम सिंह राठौड़,सूरजकरण साहू, गिरधर सिंह व अन्य नागरिक बैठे।