शाहपुरा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 05.09.2023,
जिला शाहपुरा का प्रथम शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर को राउमावि शाहपुरा के प्रांगण में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक श्री रामेश्वर लाल बाल्दी ने बताया कि इस आयोजन में जिले के चयनित 3 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वर्ग 1 से 5 कक्षा में श्री सन्दीप कुमार स्वर्णकार, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय जहाजपुर, वर्ग 6 से 8 कक्षा में श्री शिम्भू दयाल यादव, रा. उ. प्रा. वि. रामपुरिया, एवं कक्षा 9 से 12 वर्ग में श्री अरुण कुमार शर्मा, प्राचार्य, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय कुचलवाड़ा कलां को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि शाहपुरा प्रधान श्रीमती माया जाट, श्री सन्दीप महावीर जीनगर, श्री दिलीप गुर्जर, श्री राजकुमार बैरवा, श्री रामेश्वर प्रसाद सोलंकी, श्री हितेश शर्मा, श्री नमन ओझा, श्री सौरभ सर्वा, श्रीमती मदन कंवर, श्रीमती रचना मिश्रा, श्री हमीद खाँ कायमखानी उपस्थित थे। सभी जन- प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि शिक्षक सदैव आदरणीय एवं सम्माननीय है।
शिक्षाविद श्री तेजपाल उपाध्याय, श्री विष्णुदत्त शर्मा, श्री जयदेव जोशी, श्री सत्येन्द्र मण्डेला ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुये सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान करने की इस योजना को महत्त्वपूर्ण बताया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त स्टेकहोल्डर से मिशन राजस्थान-2030 के बारे में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को अपने विचार एवं सुझाव ऑनलाइन भरने की जानकारी दी गई, जिससे भविष्य में विद्यालयों एवं राजस्थान की तस्वीर 2030 में बेहतर हो सके।