प्रबोधकों ने विभिन्न मांगों को लेकर,गुलाबपुरा दौरे पर पधारे मुख्यमंत्री गहलोत को सौंपा ज्ञापन।
। बनेडा (परमेश्वर दमामी)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को गुलाबपुरा पधारे इस दौरान प्रबोधक संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा संभाग प्रभारी लादु लाल तेली ने बताया की बुधवार को मुख्य मंत्री अशोक गहलोत गुलाबपुरा दौरे पर रहे जहां प्रबोधक संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मुख्य रूप से राजस्थान राज्य प्रबोधक सेवा संघ भीलवाड़ा की ओर से प्रबोधकों के हितार्थ निम्न मांगों पर विचार कर उचित लिए जाने हेतु राजस्थान राज्य प्रबोधक सेवा नियम 2008के तृतीय संसोधन (37क)में पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी,मदरसा पैरा टीचर्स के रुप में की गई 5 वर्ष के अनुभव के पश्चात प्रत्येक 03वर्ष पर एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देर है , अतः इसको आधार मानते हुए प्रबोधकों की पिछली सेवा की गणना पेंशन परिलाभ में की जाए वही मुख्यमंत्री द्वारा पुर्व की गई घोषणा के आधार पर प्रबोधकों को वरिष्ठ अध्यापक के समकक्ष मानते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति कर नियुक्ति प्रदान की जाए एवं शेष रहे योग्यता धारी प्रबोधकों व शारीरिक प्रबोधकों के पद स्वीकृत करते हुए की जाए । प्रबोधक सेवा नियमानुसार 2017 में वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति का लाभ दे दिया जाना चाहिए था क्यो कि सेवा नियमों में 100प्रतिशत पदोन्नति का प्रावधान था।वर्ष 2008 व 2009मे नियुक्त प्रबोधकों व अध्यापक तृतीय श्रेणी की वेतन विसंगति दूरी की जावे11170 रुपये पर फिक्सेशन किया जबकि 12900 रूपये पर किया जाना चाहिए था।वहीं प्रबोधकों को विवेकानंद मॉडल शिवालयों , महात्मा गांधी विधालयो पर कस्तुरबा गांधी विधालयो में प्रतिनियुक्ति प्रदान की जाये ।इन सभी बिन्दुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अतिशीघ्र निर्णय दिये जाने की अपील उपस्थित प्रबोधकों ने दिया।
इस अवसर पर गुलाबपुरा में मुख्यमंत्री एवं सभीमंत्रियों के बीच प्रबोधक संघ जिला भीलवाड़ा से मुख्यमंत्री को OPS लागू करने हेतु उनका आभार पत्र तस्वीर में बनाकर भेंट किया भारत से विभिन्न राज्यों से पधारे मंत्रियों पदाधिकारियों के बीच मुख्यमंत्री के नाम आभार पत्र एवं मांग पत्र राजस्थान राज्य के मंत्री महेश जोशी के हाथों आभार पत्र भेंट किया गया। जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला अध्यक्ष घिसा लाल जाट ,,OPS संरक्षक दुर्गा शंकर सुथार,, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ संभाग अध्यक्ष लादू लाल तेली,, गोपाल लाल खटीक,, गिरधारी लाल गुर्जर ,,रामेश्वर लाल जाट सहित सैकड़ो की तादात में प्रबोधक संघ कर्मचारी गण उपस्थित होकर मंत्री महोदय को आभार पत्र भेंट किया एवं मांग पत्र का ज्ञापन भी दिया गया।