राजनीतिक चेतना शिक्षा के प्रति जागृति लाने और अंधविश्वास नशाखोरी के विरुद्ध अभियान चलाएंगे-मीणा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा जिला मुख्यालय के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के मांडलगढ़ त्रिवेणी संगम की पावन धरा पर भाद्रपद अष्टमी रोहिणी नक्षत्र में जन्माष्टमी के मौके पर मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज ने त्रिवेणी संगम की मीणा समाज की धर्मशाला में कार्यकारिणी की चिंतन मनन बैठक का आयोजन त्रिवेणी संगम मंदिर परिसर मीणा समाज की धर्मशाला में मीटिंग बैठक आयोजित हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता मेवाड़ अध्यक्ष जिला प्रभारी शाहपुरा भीलवाड़ा के महावीर प्रसाद मीणा ने की।
मीणा ने एकत्र मीणा समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सुधार के लिए सामाजिक जन चेतना अभियान चलाकर समाज में जागरूकता पैदा की जाएगी। समाज को नशा मुक्त बनाने पर मेवाड़ आम चौखला मीणा के पंच पटेलों को जोर देने को कहा। समाज के लोग जिस दिन नशे से दूरी बना लेंगे तो समाज में खुद ही एकाएक ही जागरूकता आ जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए मेवाड़ क्षेत्र के मीणा समाज के युवाओं को जागरूक करने के लिए जल्द ही ग्राम पंचायत, ब्लाक व जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। एकत्र मीणा समाज ने सामूहिक रूप से हुकार भरते हुए राजनीतिक चेतना शिक्षा जागृति नशाखोरी के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की प्रेरणा के साथ शपथ ली भगवान शंकर का त्रिवेणी के जल से सहस्त्र धारा अभिषेक किया। बैठक में मेवाड़ अध्यक्ष महावीर मीणा, कोषाध्यक्ष कालू मीणा,सचिव किशन मीणा, धन्ना मीणा भीमनगर ढिकोला,लादू मीणा,श्रीकिशन मीणा,शंकर मीणा, मुकेश मीणा भीमनगर ढिकोला,ब्रह्मा मीणा,अर्जुन मीणा, जमना मीणा,कैलाश मीणा, मगना मीणा, जगन्नाथ मीणा,देवी मीणा, मांगीलाल मीणा,सहित मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज जिला शाहपुरा भीलवाड़ा मेवाड़ के पंच पटेल एवं त्रिवेणी संगम कमेटी के सदस्य समाज जन उपस्थित रहे।