*शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 12वा रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा:- शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडगेट शाहपुरा में ब्लॉक के शिक्षको एवं राज्य कर्मचारियो सहित समाजसेवियों की ओर से शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 12वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के सदस्य शंकरसिंह राठौड़ एवं इस्माइल खां कायमखानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर टी.सी. बोहरा होंगे जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग,चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक देबीलाल बेरवा ने बताया कि रक्त संग्रहण का कार्य महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय की टीम द्वारा किया जाएगा, इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को एक गमला युक्त पौधा भी भेंट किया जाएगा। साथ ही प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पुखराज जोशी एवं किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा द्वारा विभिन्न समितियां का गठन किया गया है।
रक्त संग्रहण का कार्य प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा उक्त कार्यक्रम को लेकर अनिल बघेरवाल, सलीम डायर, रमेशघूसर , धर्मेंद्र सिंह सौदा, सुधा पारीक, इंदिरा धूपिया, नारायण जाट, शंकर लाल धाकड़, कैलाश कहार, शेरखान कायमखानी, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, आदि सभी ने, लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उक्त मानवीय कार्य में सहयोग करने की अपील की है।