श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। चारभुजा नाथ को सजाया खाटू श्याम की झांकी में,,,,,
गंगापुर/ (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाई गई।कस्बे में स्थित पंच तीर्थ बालाजी मंदिर,चारभुजा मंदिर, ,लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुबह ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया और मंदिरों में तरह तरह की झाकियां बनाई गई।वही ज्ञान जी का चौक स्थित चारभुजा नाथ के मंदिर में खाटू श्याम की विशेष झांकी सजाई गई। जो महिलाओं पुरुषों और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रही ।मंदिरों के परिसर को विशेष फूलों से श्रृंगार कर सजाया गया।रात्रि को झाकियां देखने को भक्तो का तांता लगा रहा।साथ ही सत्संग भजन कीर्तन भी भक्तों द्वारा किए गए। भगवान श्री कृष्ण को दूध,दही, शहद,पंचामृत से अभिषेक कर जलाभिषेक किया गया।जैसे ही मध्यरात्रि को 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के साथ मंदिरों में हाथी घोड़े पालकी,जय कन्हैया लाल की की आदि जयघोष से मंदिर गुजायमान हो गया।इसी के साथ भगवान श्री कृष्ण की महाआरती उतारी गई।और पंजीरी मक्खन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।