खुशी माली निर्मला माली का राज्य स्तरीय खो खो टीम में चयन ।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ की दो छात्राओं का खो-खो प्रतियोगिता 17 वर्षीय में राज्य स्तर पर चयन हुआ है शाहपुरा जिले के दातडा कोटडी में आयोजित खो खो प्रतियोगिता में महुआ टीम उपविजेता रही महुआ टीम में से खुशी माली व निर्मला माली को राज्य स्तरीय टीम में चयन होने पर माली समाज के लोगों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया एवं ग्राम वासीयों एवं विद्यालय परिवार ने भी दोनों छात्राओं को बधाई दी।