पीईईओ एवं प्रधानाध्यापक लीडरशिप प्रशिक्षण सम्पन्न
महावीर वैष्णव
महुआ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रधानाध्यापक का 6 दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण ब्लॉक संदर्भ केंद्र मांडलगढ़ में संपन्न हुआ । शिविर प्रभारी सत्य प्रकाश खटीक ने बताया कि प्रशिक्षण में 82 संभागियो ने भाग लिया।केआरपी राकेश कुमार उदय, अनुपम उपाध्याय, रामकुमार धोबी, जगदीश मंत्री ने विद्यालय का संचालन, एस एन ए संबंधी ग्रांट, विद्यालय का रिकॉर्ड संधारण, वर्क बुक, आरकेएसएमबीके, संपर्क पोर्टल, शाला सिद्धि तथा ज्ञान संकल्प पोर्टल संबंधी जानकारी दी ।समापन में सत्य प्रकाश खटीक, दिनेश कुमार वर्मा, बालमुकुंद स्वर्णकार, शिव प्रकाश टेलर ने संबोधन दिया तथा संचालन जगदीश मंत्री ने किया।