गंगापुर में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का हुआ शुभारंभ,,,,, गंगापुर. ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) अणुव्रत मंच के तत्वाधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ को किया गया। जिसके तहत आलोक विद्या मंदिर में अहिंसा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई।अणुव्रत मंच संयोजिका प्रीति रांका ने बताया कि अहिंसा दिवस पर अणुव्रत प्रवक्ता रमेश हिरण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राणी मात्र के प्रति गलत सोचना भी हिंसा है। अहिंसा परमो धर्म उक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए अहिंसा को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। ऋतु महता ने विद्यार्थियों को योग प्राणायाम के प्रयोग करवाए और उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। निधि महता ने विद्यार्थियों को अणुव्रत संकल्प दिलाकर व्यसन मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। संस्था निदेशक दिनेश लक्षकार ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए अहिंसा दिवस पर अपनी बात कही। इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा लक्षकार, रमेश शर्मा, नेहा लक्षकार, योगिता मीणा,कुसुमलता शर्मा, विदुषी लक्षकार, गंगा शर्मा, चेतना प्रजापत सहित अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।