*निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने ली मीडियाकर्मियों की बैठक*
*मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना अनिवार्य*
*आम मतदाता गरिमा पूर्ण मतदान करने में अहम भागीदारी निभाये-SDM*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा- आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (𝑺𝑫𝑴) पुनीत गेलड़ा ने शाहपुरा के मीडिया कर्मियों की अहम बैठक ली।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गेलड़ा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया को आम चुनाव के तहत 80+ (प्लस) एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बेलेट के द्वारा घर से मतदान किये जाने के संदर्भ में आवश्यक
जानकारी साझा की। उन्होंने मीडिया से आने वाले चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील की।
अपने अपने समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों के माध्यम से निर्वाचन आयोग की निर्धारित प्रक्रिया को भी खबरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने की बात पर बल दिया।
*आम मतदाता गरिमा पूर्ण मतदान करें-SDM* अंत में गेलड़ा ने मीडिया के माध्यम से आम मतदाताओं से आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करते हुए गरिमा पूर्ण मतदान करने की खास अपील की।