*राष्ट्रीय प्रतियोगिता बैंगलौर (कनार्टक) हेतु टीम रवाना*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
विद्या भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि दिनांक 26-10-2023 से 29-10-2023 तक बैंगलौर (कनार्टक) में आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्थानीय विद्यालय टीम आज प्रभारी अशोक शर्मा, राजेन्द्र मीणा व सीमा कुमारी शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुई विद्यालय से इस प्रतियोगिता के लिए 21 छात्र/छात्राओं का चयन हुआ है स्थानीय प्रबन्ध समिति सचिव विजय सिंह राणावत, प्रबन्ध समिति कोषाध्यक्ष मुकेश तोषनीवाल, प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को विजय होने की शुभकामना दी टीम प्रतिभागियों में उज्ज्वल आचार्य, राजवीर दहिया, रोहित आचार्य, पराग उपाध्याय, अरनव कुमार तिवाड़ी, अभिषेक शर्मा, हेमन्त मीना, रितिका आचार्य, अविका शर्मा, तनीषा आचार्य, अनुराधा जांगिड़, नारायण गुर्जर, मयंक टेपन, कृष्णा चावला,हर्ष शर्मा, मोहित आचार्य, नैतिक सेन, रेयान मोहम्मद, माया खटीक, रेणुका कोली, किरण आचार्य है।