शत प्रतिशत मतदान के लिए विधार्थियो से संकल्प पत्र भरवाये गये।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विधानसभा चुनाव में जनता की भागीदारी बढ़ाने व मतदाता जागरूकता को लेकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा में विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भरवाए गए l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि विद्यार्थियों ने परिजनों से शत प्रतिशत मतदान करने का वचन लिया साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना तथा सावधानी से वाहन चलाने का संदेश दियाl अध्यापक देवदत्त पारीक ने बताया कि समस्त विद्यार्थी अपने परिजनों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करें एवं मतदान का संकल्प लें l विद्यालय स्टाफ ने लोगों को मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया l इस दौरान विद्यालय स्टाफ रेनू तिवारी, कविता, प्रीति शर्मा, नंदू हाथीवाल इत्यादि मौजूद थे l