स्कूली छात्र छात्राओं ने वोट की मानव श्रंखला, रंगोली, मेहंदी बनाकर मतदान का संकल्प लिया
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जूना गुलाबपुरा विधालय के स्कूली छात्र छात्राओं ने वोट की मानव श्रृंखला रंगोली और मेहंदी बनाकर मतदान करने का लिया संकल्प । जागो जनमत अभियान के तहत स्थानीय विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जूना गुलाबपुरा के विद्यार्थियों ने बड़े ही जोश के साथ के साथ जूना गुलाब निवासियों को मतदान करने का संकल्प दिलवाया। बच्चों ने वोट की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को वोट देने का संदेश दिया। इसके साथी बच्चों ने रैली निकाली और नारा बोलते हुए सभी ग्राम वासियों को मत देने के लिए प्रेरित किया और जागो मतदाता जागो मतदाता नारा बुलंद किया। इस दौरान विद्यालय की संस्था प्रधान रश्मि वर्मा एवं प्रभारी विनोद त्रिपाठी,सुनीता पंचारिया अजय सिंह, मूलचंद, लींना चौधरी, ललिता पारीक, सुशीला चौधरी, तुलसीराम टेलर, योगेश, शीला, पुष्पा मैडम आदि स्टाफ मौजूद था। जूना गुलाब प्रवासी भी बच्चों की ऐसे उत्साह और जोश के साथ रैली और नर बोलते हुए देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने मत देने का संकल्प लिया।