वीरों की भूमि को कांग्रेस ने हमेशा छला- मोदी
लोकतंत्र की दिवाली 25 तारीख को कमल पर वोट देकर कांग्रेस की सफाई करें
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 22 नवंबर
कोटडी की पावन धरा पर मेवाड़ के जन-जन के आराध्य देव कोटडी चारभुजा की नगरी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सवाईपुर रोड स्थित गौशाला के पास विशाल आमसभा को संबोधित किया, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के वीरों की धरा राजस्थान की संस्कृति ,राजस्थान का गौरव, पूरे देश की आन, बान ,शान है कांग्रेस के तुष्टीकरण नीतियों के कारण हि कांग्रेस ने छला है उन्होंने कहा है कि दीवाली अभी गई है हमारी माता बहनों द्वारा घरों की कोने-कोने में सफाई की है लोकतंत्र की दिवाली पर 25 नवंबर को वैसी ही सफाई करनी है कमल के निशान पर वोट देकर कांग्रेस की सफाई करनी है मोदी के आने से पहले अजमेर संभाग चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, विजेंद्र पूनिया, जिला प्रमुख बर्जी देवी भील, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभा को संबोधन किया, मोदी के सभा स्थल के मंच पर पहुंचने के बाद भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने मोदी को साफा पहनाकर स्वागत उद्बोधन दिया, कार्यक्रम का संचालन प्रधानमंत्री की आमसभा चुनाव प्रभारी मिथिलेश गौतम ने किया, मंच पर विट्ठल शंकर अवस्थी, गोपी मीणा, जबर सिंह सांखला, उदयलाल भड़ाना, गोपाल खंडेलवाल मौजूद थे लादू लाल पितलिया,लालाराम बेरवा मोदी के उद्बोधन के बाद मंच पर आए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन को खत्म करना मतलब राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना है मोदी बुधवार को कोटडी में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा ,मोदी ने आम सभा को उद्बोधन करते हुए देवनारायण की जय, कोटडी श्याम की जय प्रताप सिंह बारहट, जोरावर सिंह बारहट को श्रद्धा पूर्वक नमन किया
*कांग्रेस दलितों एवं महिलाओं को निशाना बना रही है*
महिलाओं और दलितों को लेकर कांग्रेस और इसके गठबंधन के नेता कैसी-कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं गहलोत का कहना है कि राजस्थान की बहने बेटियां झूठे बलात्कार का आरोप लगाती है क्या यह राजस्थान की माता बहनों पर गंभीर अपराध है ऐसे मुख्यमंत्री को एक पल रहने का अधिकार नहीं है जहां के मंत्री बलात्कारियों को क्लीन चिट देती है ऐसे माहौल में हमारी माता बहने कैसे सुरक्षित रह सकती है
*कांग्रेस ने राजस्थान को पीछे धकेल दिया* राजस्थान में कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है कांग्रेस के लिए परिवार ही सब कुछ है उसके पास तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं है दंगाइयों और आतंकियों के हौसले बुलंद हो गए, ऐसी विकट मानसिकता वाली कांग्रेस को अच्छे से सबक सिखाना जरूरी है कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन कि यह पहली हरकत नहीं है सनातन को लेकर उन्होंने क्या-क्या कहा, यह सब ने देखा है कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे है सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना
*यहां पेट्रोल डीजल महंगा, महंगाई भी ज्यादा गहलोत जिम्मेदार*
पेट्रोल डीजल की दरो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सीएम गहलोत पर हमलावर है उन्होंने बुधवार को फिर कहा कि हमने पेट्रोल डीजल के दाम घटाएं लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने उनके दाम में कोई कमी नहीं की राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार है लेकिन आपके राजस्थान में प्रति लीटर पेट्रोल डीजल 12-13 रुपए ज्यादा है इसी वजह से प्रदेश में महंगाई है सभा में मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और देश की समस्याओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया
*तुष्टिकरण को जेल रहा राजस्थान*
पीएम ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति का असर क्या होता है यह राजस्थान की जनता 5 साल से जेल रही है सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुई जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से बड़ा कुछ नहीं है उन्होंने कोटडी की वारदात को शर्मसार कर देने वाली बताया, कांग्रेस ने माहौल ऐसा बनाया कि अब बलात्कारियों को डर नहीं लगता है
*कांग्रेस सरकार में भाई भतीजा वाद चरम पर*
मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार होती है वहां भ्रष्टाचार भाई भतीजा बाद चरम पर होता है उन्होंने कहा कि दिल्ली के नेताओं का अहंकार देखिए कांग्रेस में एक परिवार को थोड़ी सी असुविधा हो जाए तो मान लेना उसकी राजनीति गड्ढे में गई, कांग्रेस तबाह हो जाए लेकिन परिवार पर आवाज उठाने वाले को बर्बाद कर दिया जाता है उन्होंने कहा कि राजस्थान में इतनी बड़ी हार मिलने वाली है कि कांग्रेसियों ने सोचा भी नहीं होगा उनके दिग्गज भी बोरिया बिस्तर लेकर जाते देखोगे अंत में सभा में मतदाताओं को संकल्प दिलाया कि कमल चुनेगा राजस्थान भीलवाड़ा का गौरव देश की पहचान