चारभुजा नाथ को पहली बार विदेशी मुद्रा डोंग की पोशाक, मुकुट भेंट किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 24 नवंबर
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट, भीलवाड़ा के बडा मंदिर में विदेशी मुद्रा से पहली बार श्रृंगार के प्रति भक्तों में बड़ा उत्साह है चारभुजा नाथ को वियतनाम की मुद्रा डोंग के 101 नोट की बनाई गई विशेष पोशाक एवं मुकुट भेंट की गई शुक्रवार को चारभुजा नाथ के एक भक्त परिवार ने वियतनाम की मुद्रा के नोट सजा कर चारभुजा नाथ के लिए विशेष रूप से भेंट की,
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया भीलवाड़ा के माहेश्वरी परिवार से वियतनाम में एक मार्बल कंपनी में भीलवाड़ा निवासी दिनेश कुमार चेचानी के पुत्र विशाल चैचानी कार्यरत है विशाल की मनोकामना पूर्ण होने पर परिजनों ने मंदिर में पहुंचकर विदेशी मुद्रा डॉग(Dong) की मुद्रा से पोशाक, मुकुट बनाकर भैट कि, इस दौरान अंकित, विजय चेचानी, विशाल बाहेती, अजय मुन्दडा, रेखा चैचानी, मीनाक्षी चेचानी रिव्यू चेचानी उपस्थित थे