पूजा हत्या कांड मामला,
बहु की हत्या मामले में सहयोगी सास, ससुर गिरफ्तार,
हत्या के सबूत मिटाने में किया था सहयोग
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। निकटवर्ती रहड़ गाँव में विगत 28 अक्टूबर को हुए पूजा रेगर हत्या कांड मामले में शाहपुरा पुलिस ने मृतका की सास गीता देवी पत्नी खाना रेगर उम्र 65 तथा ससुर खाना रेगर 68 को गिरफ्तार किया।आपको बतादें की इस हत्या कांड मामले में शाहपुरा ने पुलिस दो दिन पूर्व ही मृतका के पति महावीर रेगर 30 को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार महावीर से पुलिस द्वारा पूछताछ करने तथा जांच में सामने आया कि मृतका पूजा की हत्या कर उसकी हत्या को आत्महत्या का रूप देने तथा सबूत मिटाने में आरोपी के साथ माता-पिता गीता व खाना रेगर भी शामिल थे।
यह था मामला – थानाधिकारी राजू राम पलासिया ने बताया कि 28 नवम्बर को सूचना मिली रहड़ गाँव में पुजा देवी रेगर (28)ने ओडनी से पंखे पर लटकते हुए फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पीहर पक्ष को सूचित किया। मृतका के भाई नरेंद्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।अनुसंधान में सामने आया कि मामला आत्महत्या का नही होकर हत्या का था। घटना के समय से मृतका का पति भी मौके से फरार हुआ था। जिसे 2 दिन पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गला घोंट कर की पत्नी की हत्या- थानाधिकारी राजू राम ने बताया कि मृतका की व परिजनों की सहमति से आरोपी ने अपने भाभी के नाम कुछ समय पूर्व एक जमीन खरीदी। बाद में मृतका पूजा भी पति से अपने नाम जमीन खरीदने की मांग करने लगी। इस बात को लेकर घर-परिवार में आये दिन कहा सुनी, झगड़ा फ़साद होता था। आये दिन गृह कलेश से परेशान पति ने 28 नवम्बर को पत्नी की गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देते हुए शव को लुगदी की मदद से पंखे से लटका दिया।आत्महत्या का रूप देने में तथा साक्ष्य मिटाने में सास ससुर भी शामिल थे।
मोबाइल, बाली, मंगल सूत्र बरामद- थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की निशान देहि से मृतका का मोबाइल, मंगलसूत्र व कान की सोने की एक बाली भी घर से बरामद की।
टीम में ये थे शामिल- इस हत्याकांड मामले में जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, पुलिस उपाधीक्षक सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार गठित की गई टीम में थानाधिकारी राजूराम पलासिया, हैड कानिस्टेबल राजेश, कानिस्टेबल अर्जुन, अरविंद सिंह आदि पुलिस जवान शामिल थे।