स्टेट हाईवे 12 पर स्थित सरदार नगर बस स्टैण्ड पर बने स्पीड ब्रेकर जेब्रो लाईन नहीं होने के कारण दे रहे हैं बड़े हादसे को न्योता।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
स्टेट हाईवे 12 पर स्थित बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेकर के पास के पास बना खड़ा व स्पीड ब्रेकर पर जेब्रो लाइन नही होने कारण कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी गोपाल कुमावत ने बताया की इस समस्या के सम्बन्ध में कहीं बार उच्च अधिकारियों से अवगत करा दिया मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है शायद विभागिय अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं ,दिन भर कही छोटी- मोटी गाड़ियां रोड के पास गहरे खड्डे व स्पीड ब्रेकर के ऊपर जेब्रो लाईन नहीं होने के कारण कहीं बार बड़े हादसे होते -होते बचती हैं । कुमावत ने से प्रशासन अति शीघ्र इस समस्या का सम्बंधित अधिकारियों से बात करके निजात दिलाने की मांग की ।