गागेडा विधालय में लाइब्रेरी दिवस व विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गागेडा रा उ मा विधालय में शनिवार को लाइब्रेरी दिवस का आयोजन किया गया,इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष सुश्री आनंद कंवर ने कहा कि पुस्तके हमारी मित्र होती हे,अगर हम युवावस्था में इनके मित्र बनेंगे तो ये हमारे बुढ़ापे का सहारा बनती है,कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि हम ज्ञान केवल हमारी कोर्स की पुस्तके ही नही प्रदान करती,पुस्तकालय की संदर्भ पुस्तके भी हमारे ज्ञान कौशल को समृद्ध करती है।
विश्व तम्बाकू दिवस पर विद्यालय के सम्पत व्यास ने विद्यार्थियों को जीवन में नशे की वस्तुओ से दूर रहने हेतु,उससे पड़ने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी, नो बैग डे के तहत विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका रेखा यादव ने कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक अपराध हे,इससे हमे बचकर सामाजिक संतुलन को बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए, अंत में सभी तंबाखू निषेध के लिए शपथ दिलवाई गई।इस दौरान विद्यालय का सभी स्टाफ व ए एन एम भी मौजूद थे।