भीलवाड़ा शहर में बैलगाड़ी यात्रा के पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई
भीलवाड़ा,
भीलवाड़ा शहर में 101 बैलगाड़ी यात्रा आयोजन को लेकर शनिवार को संघ कार्यालय में बैठक रखी गई आज भीलवाड़ा ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष में नन्दी (बैल) उपेक्षा का शिकार है
विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख सुरेश कुमार सेन ( कटार ) की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई जिसमें बैलगाड़ी यात्रा हेतु अलग अलग कार्य समितियों का गठन किया गया श्री सेन ने जानकारी देते हुए बताया की मोदी ग्राउंड में बैलगाड़ियों के पंजीकरण प्रक्रिया के बाद विशेष साज सज्जा श्रृंगार के साथ साथ पारंपरिक वेशभूषा में आए किसान भाईयों द्वारा बैलगाड़ी यात्रा निकाली जाएंगी गाड़ियों में विशेष झांकिया बनाई जाएगी जो देश भक्ति गीत लोक संगीत गाते बजाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए राजेंद्र मार्ग स्कूल मैदान में समापन होगी साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर कई संगठनों शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी और इस यात्रा में भाग लेने वाले सभी किसानों को चित्रकूट धाम मेले में सभी को सम्मानित किया जाएगा इस यात्रा में सन्त समाज,सामाजिक कार्यकर्ता,के साथ कई संगठन,सामाजिक संस्थाये के कार्यकर्ता शहरवासी शामिल होंगे किसान भाईयों के साथ अगली बैठक 10 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ पर रखी गई है आज की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता बद्री सोमाणी,भेरू गुर्जर ,बाबूलाल सेन, सीमा पारीक ,अजय श्रीकृष्णा मोबाइल, दिनेश सेन उपरेडा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए