भीलवाड़ा की गोकुल डेयरी ने नये लोगो का विमोचन किया
भीलवाड़ा,
पंचमुखी दरबार मंदिर के महंत श्री लक्ष्मण दास त्यागी जी महाराज के साथ साथ ओंकारेश्वर दरबार के महंत श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज के सानिध्य में गोकुल डेयरी के दूधवाला ब्रांड के नये लोगो का विमोचन किया गया।
इस मौके पर गोकुल डेयरी के मुख्य सलाहकार मुरलीधर व्यास, मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चौबे एवम जनरल मैनेजर अमित व्यास उपस्थित रहे।
मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चौबे ने बताया की नये वित्तिय वर्ष से दूधवाला ब्रांड के सभी तरह के दूध एवम दूध के उत्पाद नये लोगो एवम नयी डिजाइन के साथ उपभोक्ताओं को विक्रय किये जायेंगे।
गोकुल डेयरी ने इस नये लोगो को पूरे भारत वर्ष के लिए ट्रेड मार्क एवम पेटेंट करवा लिया है।
संस्था वर्तमान में उदयपुर, कोटा, राजसमंद, अजमेर, चितौड़ एवम भीलवाड़ा जिले के उपभोक्ताओं को करीब 27000 लीटर दूध एवम दूध के गुणात्मक उत्पाद उपलब्ध करवा रही है।
[02/12, 3:50 pm] Rajesh sharma (भास्कर धनोप)press: *चेक अनादर मामले में 8 माह का साधारण कारावास व 7,70,000 का प्रतिकर का आदेश से दंडित किया।*
राजेश शर्मा धनोप।
दिनांक 01.12 .2023 को न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहपुरा मोनिका धनोल ने चेक आनादरण मामले में आदेश पारित किया जिसके अनुसार चेक में अंकित राशि 5 लाख रुपए अदा नहीं करने पर परिवादी रामकुमार जाट के द्वारा अधिवक्ता विजय पाराशर के द्वारा न्यायालय में परिवाद पत्र पेश किया जिस पर सुनवाई एवं विचारण के पश्चात अभियुक्त को 08 माह का साधारण कारावास व 7,70,000 ₹ प्रतिकर राशि का आदेश पारित करते हुए अभियुक्त आरोपी गोपाल पुत्र जगदीश निवासी हरि धाम ग्राम पंचायत बासेड़ा पुलिस थाना फुलिया कलां को दंडित किया l परिवादी की पैरवी अधिवक्ता विजय पाराशर द्वारा की गई थी l