महुआ विद्यालय में प्रयोगशाला दिवस मनाया।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रयोगशाला दिवस समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामलाल मीणा ने विज्ञान के बारे में बताया कि देश आज चंद्रयान लॉन्च कर चुका है।विज्ञान के माध्यम से और यह प्रयोगशाला ऐसी है।जिससे हर प्रकार की सुविधा मिलती हैं।इस मौके पर शंकर लाल खटीक, वरिष्ठ अध्यापक मुकेश सुधार,प्राध्यापक नाथू लाल मीणा,अंशुल शर्मा, चंता गुर्जर,राममूर्ति मीणा ,रामस्वरूप मीणा,भेरू लाल शर्मा,रामेश्वर माली,विष्णु वैष्णव,अनिता वैष्णव सहित विद्यालय स्टाप विद्यार्थी मौजूद थे।