महुआ कस्बा घने कोहरे के आगोश में समाया रहा।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार को सर्दी का मिजाज तीखा रहा।सुबह साढ़े नौ बजे तक कस्बा कोहरे की गिरफ्त में रहा।कोहरे कर कारण थोड़ी दूर पर भी लोग नजर नहीं आ रहे थे।सड़को पर दौड़ते वाहनों की हेडलाइट सुबह करीबन दस बजे तक जलती दिखाई दी।सुबह ग्यारह बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए जैसे ही धूप निकली लोगो को सर्दी से राहत मिली। वही ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर एवं धुजनी छूटाती ठंड का असर अपेक्षाकृत ज्यादा रहा।