चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 35 रोगी हुए लाभान्वित।
=====
ग़ुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में एलएनजे ग्रुप के रिजु झुनझुनवाला के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन हुआ । इस अवसर पर आरएसडब्ल्यूएम के वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपने जीवन में सदैव अपनाने के लिए कहा । संस्था संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा योग पद्धति को अपने जीवन में अपनी लाइफ स्टाइल में अपना कर स्वस्थ बनने पर जोर दिया। मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में डॉक्टर पार्थिव जोशी , अर्चना जोशी के कुशल निर्देशन में 35 रोगियों ने अपना इलाज करवा। समापन पर पर टीसी जैन, विपिन मेहता , गोपाल जागेटिया , सुरेश चौधरी, स्नेहलता डाबरिया, हनुमान सोमानी, कांता सोमानी, रुचि नवाल, रश्मि वर्मा, कैलाश लड्ढा ,सुगन जेसवानी, रचित त्रिवेदी इत्यादि मौजूद थे।