हैप्पी अवर्स स्कूल में साइंस एंड मैथ्स एग्जिबिशन का आयोजन किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हैप्पी अवर्स स्कूल में साइंस एंड मैथ्स एग्जिबिशन का आयोजन किया गया ।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल एवं गुलाबपुरा शाखा अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी द्वारा एग्जीबिशन का शुभारंभ किया गया एवं मां सरस्वती एवं डॉक्टर सी वी रमन के चित्र पर माल्यार्पण करके प्रदर्शनी की विधिवत शुरुआत की गई।
इस अवसर पर ब्रम्हा कुमारी आश्रम से कुमुद दीदी, सोनिका दीदी , भारत विकास परिषद से राहुल काबरा, प्राकृतिक चिकित्सालय के डॉ पार्थिव जोशी, नरेश छतवानी एवं अभिभावक गण आदि लोग उपस्थित रहे । विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणित और विज्ञान के मॉडल, वर्किंग मॉडल , और एक्टिविटीज का प्रदर्शन किया
रसायन, भौतिकी , जीव विज्ञान एवं पर्यावरण से संबंधित कई सारे मॉडल एवं प्रादर्श का अतिथियों अभिभावकों एवं अन्य विद्यालय के बच्चों ने अवलोकन किया और इस प्रकार के आयोजन की स्थानीय विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। बच्चों ने जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, जल संचयन, पर्यावरण सुरक्षा, ऊर्जा परिवर्तन , आपातकालीन प्रबंधन, स्मार्ट सिटी आदि से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चों ने अपने मॉडल बनाकर अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर केबीसी की तर्ज पर विज्ञान क्विज का आयोजन भी अतिथियों के लिए किया गया जिसमें अभिभावकों वअतिथियों के लिए विज्ञान संबंधी रोचक ऑडियो वीडियो प्रश्न पूछे गए ।
विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार छतवानी ने सभी अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।