कमला विहार महिला मंडल ने निकाली गणगौर की सवारी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019
भीलवाड़ा
आज हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर कमला विहार की महिला मंडल ने गणगौर की सवारी निकाली।ढोल बाजे के साथ पूरे कमला विहार में गणगौर की सवारी का भ्रमण कराया और बैंड बाजे पर नाचते गाते हुए राधा कृष्ण मंदिर पर सवारी का समापन किया।
गणगौर की सवारी में चंदा जागेटिया, कल्पना माहेश्वरी, विजया राठी, आशा मुंदड़ा, राधा तोतला, मोनिका गादिया, पूजा सोमानी, पार्वती पटवारी का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर सास बहू की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी प्रतियोगिता में सत्य प्रभा और आभा सोमानी की जोड़ी प्रथम रही| घूमर नृत्य में मीनल काबरा प्रथम रही|गणगौर की सवारी का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके और स्वल्पहार के द्वारा कमला विहार के निवासियों द्वारा स्वागत किया गया।