*ज़िला कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बनेडा का औचक निरीक्षण*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा , 15 अप्रैल |
जिलेवासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरिजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को बनेडा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर श्री शेखावत ने सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर नाराज़गी जतायी तथा सीएचसी में स्वच्छता का अभाव पाये जाने पर वहाँ मौजूद संबंधित कर्मचारियों को सीएचसी में पूर्णतःस्वच्छता सुनिश्चित करने को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए |
जिला कलक्टर ने अस्पताल में मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया।