*मां चामुंडा मंदिर में मनाया दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम*।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा कलिंजरी गेट के बाहर कृषि मंडी के पास *मां चामुंडा* मंदिर पर विशेष श्रृंगार एवम कार्यक्रम कर दुर्गा अष्टमी मनाई। लीला शर्मा ने बताया की नवरात्रा में 9 दिन तक मां चामुंडा माता को अलग-अलग पोशाके धारण करवाकर एवं फूलों आदि से श्रृंगार कर दोनों समय पूजा पाठ एवं आरती की जाती है
आज दुर्गाष्टमी पर महा आरती व प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालु आते है। प्रकाश शर्मा ,भवर सिंह, माधव,चावंद सिंह, आशीष रामेश्वर धाकड़,कैलाश धाकड़,गोपाल शर्मा,अनिल मनियार ,राजेंद्र मनियार,व सेकडो भक्तो ने कार्यक्रम का आनंद लिया