24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वा जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर जैन समुदाय द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धार्मिक भावना के साथ मनाया गया जानकारी के अनुसार तथा समाज द्वारा बोली के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी के माता-पिता सिद्धार्थ त्रिशला बनाए गए जिसमें सिद्धार्थ अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोगानी तथा त्रिशला शारदा सोगानी को बनाया गया
शाहपुर जिले के क्षेत्र में जैन समुदाय द्वारा 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वा प्राकट्य दिवस धार्मिक श्रद्धा पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया इस मौके पर महावीर सोगानी एवं शारदा देवी भगवान महावीर के माता-पिता सिद्धार्थ एवं त्रिशला के स्वरूप में रथ पर विराजित हुए एवं भगवान महावीर जी की शोभायात्रा यात्रा गाजे-बाजे के साथ स्वर्ण आभा वाले बेवाण में दिगंबर जैन वेदों का मंदिर कोठार मोहल्ला से जीवंत जातियों के साथ सत्य अहिंसा के संदेश के साथ आरंभ हुई कोठरमोहला कलाभाटा मंदिर बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा नया बाजार होते हुए दिगंबर जैन पंचायत भवन में संपन्न हुई नगर वासियों ने पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया इससेेेे पूर्व संध्या पर मां त्रिशला की गोद भराई का कार्यक्रम जेन भवन कोठार मोहल्ला में किया गया ओर जिसमें महावीर सोगानी ओर शारदा सोगानी को रथ से नगर भ्रमण कराया गया सभी समाज जन ने इसमें भागीदारी निभाई। आज प्रभात फेरी का आयोजन किया गया समाज जनों द्वारा भगवान का मंत्रौचार के साथ अभिषेक पूजन धार्मिक आस्था के साथ किया एवं कल दिन में गुब्बारा छुओ, मटकी रेस जेसी प्रतियोगिता आयोजित की गई