गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान हुए शान्ति पूर्ण सम्पन्न।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय उपखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शान्ति पूर्ण रूप से हुऐ सम्पन्न। लोकसभा चुनाव में युवाओं ने उत्साह के साथ किया मतदान व सेल्फी पोइंट पर मतदान के बाद सेल्फी लेते दिखे गये। शहरी क्षेत्र में लगभग 63 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर कही अधिक तो कहीं औसत से कम मतदान हुआ, मतदान की शुरुआत में कुछ केन्द्रों पर ईवीएम मशीन में खराब होने की खबरें आई थी, जिसे प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंच कर सही करवाने के बाद मतदान शुरू हुआ। पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर सहित टीम भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के पक्ष में अधिक से अधिक वोट दिलवाने में व्यस्त दिखे वही कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी के पक्ष में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सहित वोट दिलवाने के लिए प्रयासरत थे। ग्राम गागेड़ा के बूथ 245 पर एक ही परिवार की चार पीढ़ी ने एक साथ मतदान का अपने अधिकार का उपयोग किया,जिसमे 95 वर्षीय नंदू देवी,अपने पुत्र वधु सायरी देवी,राधा देवी,पोत्रवधु,प्रेम देवी ,माया देवी,एवम परपोत्र वधु,अलका देवी जोशी ,साथ ही अपनी अविवाहित परपोत्रियो,नेहा अनुराधा के साथ मतदान प्रक्रिया को सफल बनाकर देश में लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया,साथ में, बी एल ओ गोपाल जोशी, सम्पत व्यास,पटवारी,जोरावर सिंह राठौड़,नरेगा सचिव,राजकुमारी चौहान, श्वेता शर्मा,जितेंद्र शर्मा,पिंकी जीनगर, पुष्पा जोशी,अनीता योगी,साथ ही स्काउट टोली के सदस्य मौजूद थे। भाजपा के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस के प्रत्याशी सीपी जोशी के अपने अपने समर्थकों ने मतदान के लिए मतदाताओं को घरों से निकाल कर मतदान केंद्रों तक लाते देखे गए। अभी दोनों प्रत्याशीयों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।
गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान हुए शान्ति पूर्ण सम्पन्न।
Leave a comment
Leave a comment